IPL 2020: MI's Rahul Chahar lauds Kieron Pollard and Hardik Pandya's performances | Oneindia Sports

2020-10-02 185

Mumbai Indians won by 48 runs against Kings XI Punjab at Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi. Mumbai Indians cricketer Rahul Chahar praised the performances of Kieron Pollard and Hardik Pandya by saying that the team believed in both of them and they are in great form. Hardik Pandya then joined Pollard and the duo bludgeoned the KXIP bowling attack in the death overs.

इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग्स एलेवन पंजाब को 48 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने अपनी बल्लेबाज़ी से एक बार फिर सभी फैंस का दिल जीत लिया. पोलार्ड ने पंजाब के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या के साथ आखिरी 23 गेंदों में 67 रन जोड़े इस दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि आखिरी चार ओवर में कुछ भी संभव है.

#RahulChahar #IPL2020 #MIvsKXIP